अच्छे संस्कार के बिना सहकार संभव नहीं : गुलाब चंद कटारिया
सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए राज्यपाल
Dec 7, 2024, 14:20 IST
अमृतसर, 07 दिसंबर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब में सहकारिता की लहर को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों के बगैर मजबूत सहकार संभव नहीं है। राज्यपाल शनिवार को अमृतसर में सहकार भारती के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रथम उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज को सहकारिता से जोड़ना जरूरी है।
जीवन को सहकारिता के सिद्धांत पर व्यतीत करने पर बल देते हुए कटारिया ने कहा कि हमारा देश सही मायने में आत्मनिर्भर तभी बन सकेगा जब सहकारिता को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह महामहिम बाद में हैं लेकिन कार्यकर्ता पहले हैं।
गुजरात में सहकारिता आंदोलन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में तरक्की का आधार सहकारिता है। हमें इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने
कहा कि पंजाब में सहकारिता की अपार संभावनाएं हैं। यहां सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत जरूरत है। राज्यपाल ने आयोजकों को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पंजाब का चुनाव करने पर बधाई देते हुए कहा कि पंजाब में सहकारी समितियों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। सहकार भारती को इस दिशा में अपने प्रयासों को ओर बढ़ाने की जरूरत है।
कटारिया ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सहकारिता आंदोलन को दोबारा खड़ा करना होगा। इसके लिए हमें घर-घर दस्तक देना होगा। पंजाब के प्रत्येक शहर और गांव में ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा जो अपने साथ सहकारिता की चेन बनाकर इसे आगे बढ़ा सकें।
जीवन को सहकारिता के सिद्धांत पर व्यतीत करने पर बल देते हुए कटारिया ने कहा कि हमारा देश सही मायने में आत्मनिर्भर तभी बन सकेगा जब सहकारिता को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह महामहिम बाद में हैं लेकिन कार्यकर्ता पहले हैं।
गुजरात में सहकारिता आंदोलन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में तरक्की का आधार सहकारिता है। हमें इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने
कहा कि पंजाब में सहकारिता की अपार संभावनाएं हैं। यहां सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत जरूरत है। राज्यपाल ने आयोजकों को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पंजाब का चुनाव करने पर बधाई देते हुए कहा कि पंजाब में सहकारी समितियों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। सहकार भारती को इस दिशा में अपने प्रयासों को ओर बढ़ाने की जरूरत है।
कटारिया ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सहकारिता आंदोलन को दोबारा खड़ा करना होगा। इसके लिए हमें घर-घर दस्तक देना होगा। पंजाब के प्रत्येक शहर और गांव में ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा जो अपने साथ सहकारिता की चेन बनाकर इसे आगे बढ़ा सकें।