Pal Pal India

सीएम मान ने कहा, मुझ पर भरोसा रखे पंजाब

आप सरकार का 1 साल पूरा, कहा- अगली नस्लों का मुस्तकबिल संवारेंगे 
 
पंजाब के सीएम मान ने कहा, मुझ पर भरोसा रखे पंजाब 

चंडीगढ़, 16 मार्च। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अपनी आप सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक वर्ष में सरकार की गारंटी व उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य अगला चुनाव नहीं, बल्कि अगली नस्लों के मुस्तकबिल को संवारना है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरे बहुमत से जीती आम आदमी पार्टी के मंत्री व विधायकों का कोई सियासी इतिहास नहीं है, सभी आम लोगों में से निकले हुए लोग हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के समय हमने पंजाबियों को गारंटी दी थी। रोजगार के लिए हर विभाग में खाली पदों को भरने की गारंटी पूरी करते हुए एक साल में 26,778 हजार नौकरियां नौजवानों को दी गई।

जीरो बिजली बिल का लक्ष्य पूरा
हमने अपनी गारंटी में बिजली के बिल जीरो वाला लक्ष्य पूरा किया। करीब 87 प्रतिशत परिवारों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा पूरा किया। आउटसोर्स कर्मियों को भी कानूनी अड़चन दूर कर जल्द स्थायी करने की बात कही।

शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती व अन्य उपलब्धियां गिनाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंगी पर एमएसपी दी, गेहूं की सीधी बिजाई पर 1500 रुपए दिए, गन्ने के 392 करोड़ दिए गए। एक साल में 300 मोहल्ला क्लिनिक चलाए गए, जहां 15 लाख लोगों को इनका फायदा मिला। मान ने कहा कि स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किए जा रहे हैं। इनमें नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रतिभा को उनकी क्षमता व रुचि के अनुसार निखारा जाएगा। मजदूरों के लिए कम से कम दिहाड़ी का वादा पूरा किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में आप ने इंसाफ दिलाने की गारंटी दी थी। इसे पूरा करते हुए एसआईटी द्वारा 7 हजार पेजों का चालान पेश किया जा चुका है।

विकास की गति बढाएंगे
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार के नए एक साल में विकास की गति तेज की जाएगी। प्रदेश में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आ रही हैं और युवाओं को रोजगार मिलेगा। ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी गई, ताकि पंजाब प्रदेश को रंगला पंजाब बनाया जा सके। भ्रष्टाचार पर सरकार बनते ही नकेल कसी गई। भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री व अफसर जेलों में हैं। मान ने कहा कि आप ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर भी कार्रवाई की है।

अप्रवासी भारतीयों से मांगा साथ
सीएम मान ने अप्रवासी भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि अब प्रदेश में पंजाबियों की सरकार है। उन्होंने एनआरआई पंजाबियों से साथ मांगा। मान ने कहा कि पहले की सरकारें जो काम आखिरी 6 महीने में करती रही, वह आप सरकार ने शुरूआती 6 महीने में ही कर दिए। मान ने पंजाबियों से कहा कि मेरे ते भरोसा रखो, तुहानूं अते तुहाडे भविख नूं सवारण दा कम्म मैं करूंगा।