निहंगों व पुलिस में हुई झड़प, चेकिंग के लिए रोकने पर गुस्सा

अमृतसर, 04 जून। निहंगों व पुलिस के बीच देर रात झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो निहंग गाडिय़ों में बैठ फरार हो गए। पुलिस ने एक निहंग पंडोरी वडैच निवासी तेजबीर सिंह की पहचान कर तकरीबन 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बटाला में भी चलान काटने को लेकर निहंग सिंह पुलिस के साथ उलझ गए।
डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि घटना सुल्तानविंड रोड की है। यहां रात को पुलिस की तरफ से चेकिंग की जा रही थी। तभी तेजबीर सिंह निहंग बाने में वहां पहुंचा। उसके साथ 3-4 अन्य गाडिय़ों में लगभग दो दर्जन निहंग भी थे।
बैकअप टीम आते ही भागे
पुलिस के रोकते ही आरोपी व अन्य निहंगों ने पुलिस से झगडऩा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने बैकअप टीम को वहां बुला लिया। जैसे ही पुलिस टीमें पहुंची, आरोपी निहंग वहां से गाडिय़ों में बैठ भाग गए, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
निहंगों का काटा चलान, हुआ विवाद
गुरदासपुर के बटाला में गांधी चौक पर भी निहंगों व पुलिस के बीच विवाद पैदा हो गया। यहां भी ब्लू स्टार ऑपरेशन के चलते सख्ती बढ़ाई गई थी। वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इसी बीच दो निहंग बाइक पर पहुंचे। पुलिस ने जब कागज मांगे तो निहंगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।
निहंगों ने तर्क दिया कि पूरे देश में निहंगों के पास लाइसेंस नहीं होता। कोई भी निहंगों का चालान नहीं काटता। इस तर्क के आधार पर निहंग धरने पर बैठ गए। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को बीच बचाव के लिए स्वयं आना पड़ा।