Pal Pal India

पंजाबी गायक सिप्पी गिल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

 
 पंजाबी गायक सिप्पी गिल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
 चंडीगढ़, 18 अक्टूबर । मोहाली पुलिस ने पंजाबी लोक गायक सिप्पी गिल के खिलाफ अपने दोस्त के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
सिप्पी गिल और कमल शेरगिल की पुरानी जान पहचान है। कुछ समय पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया था। तब से दोनों में आपसी रंजिश चली आ रही है। कमलजीत सिंह शेरगिल के अनुसार वह अपने दोस्त तनिष्क के साथ होमलैंड में खड़ा था। जब वह गाड़ी में बैठने लगा तो पीछे से हनी खान और सनी सेखों उसकी कार के पीछे आए और उससे बात करने लगे। पीछे से सिप्पी गिल भी मौके पर पहुंच गया। उसके साथ आए 5-6 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। कमलजीत सिंह शेरगिल ने सिप्पी गिल और उसके साथियों के खिलाफ मोहाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सिप्पी गिल व उसके साथी हनी खान और सनी सेखों के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।