अगले राज्यपाल मुद्दे पर कैप्टन ने तोड़ा मौन

चंडीगढ़, 3 फरवरी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाराष्ट्र के अगले राज्यपाल बनाने की अटकलों पर मौन तोड़ा है। कैप्टन ने इससे खुद को अनजान बताया, मगर इससे मना भी नहीं किया। कैप्टन ने कहा कि इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी जो कहेंगे, मैं उससे सहमत हूं। जहां वे कहेंगे वहीं रहूंगा।
अमरिंदर ने कहा कि यह पूरी कहानी काल्पनिक है। मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही मैं इस बारे में कुछ जानता हूं। मैं पहले ही पीएम को कह चुका हूं कि जहां वह चाहते हैं, मैं वहीं रहूंगा।
चर्चा के पीछे क्या हैं कारण?
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोडऩे की इच्छा जता चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है। इसीलिए पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले गवर्नर बनने के कयास तेज हुए हैं।
कैप्टन के पीएम मोदी से मधुर संबंध हैं। भाजपा अमरिंदर को 83 मेंबर वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहले ही शामिल कर चुकी है। कैप्टन की नई भूमिका पर चर्चा तब भी तेज हुई, जब गृहमंत्री अमित शाह की 29 जनवरी की पटियाला रैली आयोजित की जानी थी। बाद में इसे रद्द कर दिया गया। लंबे समय तक पंजाब की सियासत में छाए रहे कैप्टन अमरिंद्र सिंह राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं।