Pal Pal India

नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति

 
 नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति
चंडीगढ़, 18 जनवरी  पंजाब में सीमा पार से होने वाली नशा तस्करी की घटनाओं से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पंजाब पुलिस ने शनिवार कई घंटे की बैठक कर साझा रणनीति बनाई। बीएसएफ मुख्यालय में ये इस साल की पहली उच्च स्तरीय बैठक की गई है। जिसकी अध्यक्षता पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडीजीपी नीलाभ किशोर और पंजाब रेंज के सीमा सुरक्षा बल आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने एक दूसरे के साथ जानकारी साझा कर की। इसमें सुरक्षा को लेकर आगे की रूप रेखा बनाई।
बैठक में मुख्य तौर पर साल 2024 में आई दिक्कतों को का निपटारा और आने वाले दिनों में सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने, ड्रोन घुसपैठ के बढ़ते खतरे, सीमा सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और रक्षा की सेंकेंड लाइन में गहरी और मजबूत चेकिंग करने के प्रयासों को तेज करने पर चर्चा की गई। यह सहयोगात्मक प्रयास देश की सीमाओं की सुरक्षा और ड्रग तस्करी, ड्रोन खतरों और अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बीएसएफ और उसके सहयोगी संगठनों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।