पंजाब के मुद्दे पर खुली बहस में शामिल होगी भाजपा, सरकार से मांगेंगे जवाब : जाखड़
राज्यपाल से मिलकर सहायक प्रोफेसर आत्महत्या केस में मंत्री के खिलाफ एफआईआर की मांग
Oct 25, 2023, 14:39 IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ऐलान किया है कि वह एक नवंबर को लुधियाना में होने वाली मुख्यमंत्री भगवंत मान की खुली बहस में भाग लेकर पंजाब के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सहायक प्रोफेसर आत्महत्या केस में मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की।
सुनील जाखड़ रोपड़ में आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर के भाई बलदेव के साथ बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा की जगह अब इन्हें 1157 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा लिखना पड़ रहा है। इसके लिए जिम्मेदारी तय करवाने के लिए उन्होंने गवर्नर से मुलाकात की है।
जाखड़ ने कहा कि वह सरकार से सिर्फ एसवाईएल पर ही नहीं, बल्कि पंजाब में नियुक्ति पत्रों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के मुद्दों पर भी जवाब लेंगे। जाखड़ ने कहा कि हम जवाब देने नहीं, बल्कि सरकार से जवाब लेने जाएंगे। जाखड़ ने कहा कि पंजाब की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक अपॉइंटेड मुख्यमंत्री हैं।
जाखड़ ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर को शिक्षा मंत्री ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। यह उनके सुसाइड नोट से भी साबित हो रहा है। उन्होंने इन प्रोफेसर को धरना देने के लिए चैलेंज किया था। मजबूरन इनको मंत्री के गांव गंभीरपुर में धरना देना पड़ा। इसलिए मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
सुनील जाखड़ रोपड़ में आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर के भाई बलदेव के साथ बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा की जगह अब इन्हें 1157 असिस्टेंट प्रोफेसर संघर्ष मोर्चा लिखना पड़ रहा है। इसके लिए जिम्मेदारी तय करवाने के लिए उन्होंने गवर्नर से मुलाकात की है।
जाखड़ ने कहा कि वह सरकार से सिर्फ एसवाईएल पर ही नहीं, बल्कि पंजाब में नियुक्ति पत्रों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के मुद्दों पर भी जवाब लेंगे। जाखड़ ने कहा कि हम जवाब देने नहीं, बल्कि सरकार से जवाब लेने जाएंगे। जाखड़ ने कहा कि पंजाब की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक अपॉइंटेड मुख्यमंत्री हैं।
जाखड़ ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर को शिक्षा मंत्री ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। यह उनके सुसाइड नोट से भी साबित हो रहा है। उन्होंने इन प्रोफेसर को धरना देने के लिए चैलेंज किया था। मजबूरन इनको मंत्री के गांव गंभीरपुर में धरना देना पड़ा। इसलिए मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।