Pal Pal India

बिट्‌टू का मजीठिया को चैलेंज:बोले- हिम्मत है तो जीजा सुखबीर समेत लुधियाना से चुनाव लड़ने आ जाओ

 
 बिट्‌टू का मजीठिया को चैलेंज:बोले- हिम्मत है तो जीजा सुखबीर समेत लुधियाना से चुनाव लड़ने आ जाओ
 चंडीगढ़, 01 जनवरी पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू ने शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया चैलेंज दिया। बिट्‌टू ने कहा कि यदि हिम्मत है तो अपने जीजा सुखबीर बादल और पूरे परिवार सहित लुधियाना से चुनाव लड़ कर देख लें। आए दिन मजीठिया कोई न कोई उन पर निजी टिप्पणियां करते हैं। परिवारों पर निशाना साधते हैं।

बिट्‌टू ने कहा कि जब से मजीठिया जेल से बाहर आए हैं उनका दिमागी संतुलन खो गया है।

बिट्‌टू ने कहा कि वह अपने दादा बेअंत सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते हुए आज तक बुजुर्गों की और लोगों के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की इज्जत करते आए हैं, लेकिन अब मजीठिया सभी हदें पार कर चुका है।

बिट्‌टू बोले- मजीठिया ने चिट्‌टे की देन पंजाब को दी
बिट्‌टू ने मजीठिया से सवाल किया है कि वह सिर्फ सुखबीर बादल के साले हैं। इसके अलावा उनकी पंजाब को क्या देन हैं, वह बताएं। बिट्‌टू ने कहा कि चिट्‌टे की देन जरूर मजीठिया ने पंजाब को दी है।

सांसद में मेरा नाम लेकर चिखती हरसिमरत
बिट्‌टू ने कहा कि मेरा नाम लेकर हरसिमरत संसद में चिखती है। कई बार जब वह संसद में नहीं होते तो भी उन्हें बिट्‌टू ही नजर आता है। बिट्‌टू ने कहा कि वह देश हित में काम करते रहेंगे। हरसिमरत जब संसद में उनका नाम लेती है तो उन्हें खुशी मिलती है। पंजाब में शिअद के सीनियर नेताओं को लोग नकार रहे हैं। बिट्‌टू ने कहा कि मजीठिया खुद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें पंजाब के मुद्दों के बारे क्या पता।

बादल परिवार पर भी साधा निशाना
बिट्‌टू ने कहा कि SGPC के गुरुद्वारा साहिब से चढ़ावा बादल परिवार को जाता है। जब इन गुरुद्वारा साहिब पर तहसीलदार की ड्यूटी लगती है तो ये चढ़ावा 57 लाख तक पहुंच जाता है, लेकिन जब तहसीलदार की ड्यूटी नहीं लगती तो चढ़ावा 7 लाख तक रह जाते है। बिट्‌टू ने कहा कि जिस दिन मेरा हाथ मजीठिया के गिरेबान तक पहुंच गया उस दिन मजीठिया खुद समझ ले कि उनका बनेगा क्या।