Pal Pal India

अमृतसर: मुठभेड़ के बाद तस्कर गिरफ्तार, हथियार व हेरोइन बरामद

 
 अमृतसर: मुठभेड़ के बाद तस्कर गिरफ्तार, हथियार व हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 3 अगस्त। अमृतसर में देर रात पुलिस व तस्कर के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध हथियार व सात करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद की है।

पुलिस के अनुसार अमृतसर स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि तस्कर गुरलाल सिंह अपनी थार में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ लेकर तरनतारन से अमृतसर की तरफ आ रहा है। स्थानीय पुलिस की तरफ से टी पॉइंट सुखेवाल पर नाका लगा लिया। आरोपित नाके पर पहुंचा तो उसने रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी और नाका तोड़कर अमृतसर की ओर भाग गया।

पुलिस और तस्कर के बीच गोलियां चली। एक गोली गाड़ी की टायर पर लगी। टायर पंक्चर होने के बाद कार की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन तस्कर तब तक कार को भगाता रहा, जब तक उसके पंक्चर वाला टायर उतर नहीं गया। मानावाला में बेस्ट प्राइस के करीब पुलिस को तस्कर की गाड़ी को रोकने में सफलता मिली।

पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके पास से चाइना मेड पिस्तौल .30 बोर और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 7 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।