Pal Pal India

अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम से पंजाब लाई पुलिस, अजनाला थाना पर हमले को लेकर होगी पूछताछ​​​​​​​

 
 अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को असम से पंजाब लाई पुलिस, अजनाला थाना पर हमले को लेकर होगी पूछताछ​​​​​​​
 चंडीगढ़, 11 अप्रैल । पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को असम से लेकर यहां पहुंची और शुक्रवार को उसे अमृतसर के अजनाला की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पप्पलप्रीत को चार दिन के रिमांड पर भेजा है। इससे पहले एनएसए समाप्त होने के बाद हिरासत में लिए गए आठ साथियों को कोर्ट न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस अजनाला थाना पर हुए हमले को लेकर उससे पूछताछ करेगी।
पप्पलप्रीत सिंह पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून समाप्त कर दिया गया है। एनएसए खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस ने तीन दिन पहले असम की डिब्रूगढ़ जेल से पप्पलप्रीत सिंह की कस्टडी ली थी। जिसके बाद पुलिस शुक्रवार अल सुबह पप्पलप्रीत को लेकर पंजाब पहुंची। पप्पलप्रीत अपनी फरारी के दाैरान अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था। इसके बाद उसे पिछले वर्ष पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पप्पलप्रीत पर आराेप है कि गिरफ्तारी से पहले उसने उसे कई स्थानों पर अमृतपाल
सिंह काे शरण दिलाई थी। उसके साथ उसने कई योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। एनएसए की अवधि समाप्त होने के बाद अब पप्पलप्रीत को अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया।
डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि आरोपित काे थाना पर हमले के मामले में पूछताछ की जाएगी और कुछ हथियार भी बरामद किए जाने हैं। जिस पर कोर्ट ने पप्पलप्रीत को चार दिन के रिमांड पर दिया है।
अमृतपाल के फैसले पर सभी की निगाहें
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। 22 अप्रैल को अमृतपाल सिंह पर लगा एनएसए समाप्त हो रहा है। अनुमान है कि उसे भी 22 अप्रैल के बाद अमृतसर लाया जाएगा, जहां उस पर अजनाला थाना पर हुए हमलों के अलावा उन सभी मामलों पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो उसके खिलाफ पंजाब में दर्ज हैं। अमृतपाल सिंह पर तकरीबन 12 मामले पंजाब में दर्ज किए गए हैं