असम जेल में बंद अमृतपाल ने लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए हाई कोर्ट से मांगी इजाजत
अमृतपाल सिंह की ओर से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका
Feb 18, 2025, 19:59 IST

चंडीगढ़, 18 फ़रवरी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब के कट्टरपंथी सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर करके उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। नियमों के मुताबिक, अगर कोई भी सांसद लोकसभा की कार्यवाही से 60 दिन गैर हाजिर रहता है तो उसकी सदस्यता रद्द हो सकती है। माना जा रहा है कि ऐसी किसीकार्रवाई से बचने के लिए अमृतपाल सिंह ने कोर्ट का सहारा लिया है।
मंगलवार को हाई कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दलील दी है कि वह 46 दिन से लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए हैं। इस याचिका पर सुनवाई कब होगी। इसके बारे में आने वाले दो दिनों में फैसला होगा। याचिका में बताया गया उन्हें इस बारे में लोकसभा की तरफ से पत्र मिला है। जिससे यह सारी चीजें सामने आई हैं। हालांकि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब के सांसद हैं। ऐसे में उनकी तरफ से लोकसभा स्पीकर से सेशन में शामिल होने की मांग रखी है। इससे पहले उनकी तरफ से अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट को भी मांग पत्र दिया गया था। जिसे रद्द कर दिया गया है।
मंगलवार को हाई कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दलील दी है कि वह 46 दिन से लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए हैं। इस याचिका पर सुनवाई कब होगी। इसके बारे में आने वाले दो दिनों में फैसला होगा। याचिका में बताया गया उन्हें इस बारे में लोकसभा की तरफ से पत्र मिला है। जिससे यह सारी चीजें सामने आई हैं। हालांकि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब के सांसद हैं। ऐसे में उनकी तरफ से लोकसभा स्पीकर से सेशन में शामिल होने की मांग रखी है। इससे पहले उनकी तरफ से अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट को भी मांग पत्र दिया गया था। जिसे रद्द कर दिया गया है।