दाखिला सरकारी स्कूल में, बच्चे पढ़ रहे निजी स्कूलों में

अमृतसर, 16 फरवरी। पंजाब के जिला अमृतसर के सरकारी स्कूल में घोटाले का मामला आया है। गांव के बच्चों के नाम तो सरकारी स्कूल के रजिस्टर में अंकित है, मगर सभी निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मामले की शिकायत अटारी हलके के विधायक जसविंदर सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने अपने स्तर पर इसकी जांच करवानी शुरू की।
मामला हलका अटारी के अंतर्गत गांव रामूवालिया का है। रामूवालिया के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिकायत विधायक जसविंदर सिंह के पास पहुंची। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर स्कूल में जांच के लिए भेजी। टीम ने पाया कि सरकारी स्कूल के रजिस्टर में 45 बच्चों के नाम लिखे हैं। पर स्कूल में केवल 15 बच्चे ही उपस्थित हैं। बाकी 30 को अनुपस्थित दिखाया गया है।
नाम सरकारी रजिस्टर में, पढ़ते हैं निजी स्कूल में
दरअसल, यह बच्चे अनुपस्थित नहीं हैं। इनमें से 22 बच्चे पास के ही प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा मल्होत्रा ने कहा कि यह कई साल से हो रहा है। वह कई बार बच्चों का टीसी देने की बात कर चुकी हैं, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया गया।