Pal Pal India

आप पंजाब पर कब्जा करने की कर रही कोशिश: बादल

 
 आप पंजाब पर कब्जा करने की कर रही कोशिश: बादल
 बठिंडा, 26 अप्रैल  शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि दिल्ली स्थित पार्टियां पंजाब पर उसी तरह से कब्जा करने की कोशिश कर रही, जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने  किया था और उनसे राज्य में विकास,  शांति और साम्प्रदायिक सदभाव सुनिश्चित करने के लिए अकाली दल को वोट देने का आग्रह किया है। अकाली दल अध्यक्ष यहां मिनी सचिवालय एवं कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के सदस्यों और टैैक्सेशन वकीलों के साथ बातचीत की। इसके अलावा नॉर्थन कुलर एंड फैन विनिर्माण एसोसिएशन, होटल और रेस्तरां एसोसिएशन और ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ मीटिंग की।
उन्होने कहा,‘‘ यह पंजाब के इतिहास का सबसे संवेदनशील समय है  यह बेहद महत्वपूर्ण है इसीलिए पंजाबी दिल्ली स्थित पार्टियों से पंजाब को बचाने के लिए एकजुट हों, जो केवल सीटें जीतने के बारे में चिंतित हैं और पंजाबियों यां उनकी समस्याओं के बारे में कम चिंतित हैं। उन्होने कहा कि पंजाब को पहले भी राष्ट्रीय पार्टियों के हाथों नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन इस बार स्थिति बेहद गंभीर है क्योंकि पंजाब न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति के बिगडऩे बल्कि साम्प्रदायिक तनाव से भी पीडि़त है तथा लगातार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकारों के द्वारा दिवालिया हो गया है। उन्होने कहा कि स्थिति ऐसी है कि समाज का हर वर्ग -चाहे वह किसान हो, युवा हो यां व्यपारी हो सब पीडि़त हैं। सरदार बादल ने पंजाबियों से ‘बहुत देर होने से पहले ही पंजाब को बचाने’’ का आग्रह करते हुए कहा,‘‘ पंजाब को प्रभावित करने वाली बुराइयों का एकमात्र जवाब अकाली दल है, क्योंकि केवल एक क्षेत्रीय पार्टी ही आपके अधिकारों के लिए लड़ सकती है और आपको पहले रख सकती है। राज्य में आप-कांग्रेस गठबंधन की  कड़ी निंदा करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ आप और कांग्रेस देश के बाकी हिस्सों की तरह पंजाब में भी गठबंधन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि केवल पंजाब में खुले गठबंधन में नही हैं, क्योंकि उन्हे ऐसा लगता है कि ऐसा करने से आप सरकार की सत्ता विरोधी लहर उनकी दोनों संभावनाओं को प्रभावित करेगी। सरदार बादल ने पंजाबियों से इसे समझने और चुनाव में दोनो पार्टियों को खारिज करने का आग्रह किया। अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में इकबाल सिंह बबली ढि़ल्लों , मोहित गुप्ता और बलजीत सिंह बीड़ बहमन, राजविंदर सिंह और सन्नी बराड़ भी मौजूद थे।