पंजाब में आआपा विधायक ने ताेड़ी मुख्यमंत्री की रखी आधारशिला
Aug 23, 2024, 19:58 IST
चंडीगढ़, 23 अगस्त पंजाब में आम आदमी पार्टी (आआपा) के एक विधायक ने अपने क्षेत्र में काम न होने से आहत होकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथों रखी आधारशिला को तोड़ दिया। विधायक का यह फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यह पहला मौका है जब आआपा के किसी विधायक ने खुलकर अपने ही मुख्यमंत्री के विरुद्ध मोर्चा खोला है। इससे पहले अमृतसर क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय प्रताप अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं।
लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत गोगी ने लुधियाना में बुड्ढा नाला की सफाई के लिए रखी गई आधरशिला को तोड़ दिया। बुडढ़ा लाला की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेढ़ साल पहले रखी थी। इस पर आजतक काम शुरू नहीं हो सका है। लुधियाना में बुढ्ढा नाले की सफाई का मुद्दा विधानसभा का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है। पिछले डेढ़ साल में नाले की सफाई के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे आहत होकर विधायक ने अपने हलके की जनता के दबाव में शिलान्यास का पत्थर को तोड़ दिया।
इस बीच शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को अब यह एहसास होने लगा है कि उनकी सरकार केवल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए तुच्छ राजनीति का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा रखे गए अन्य नींव के पत्थर अभी भी परियोजनाओं पर काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। मजीठिया ने कहा कि पंजाबी पहले से ही आप सरकार ने ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जो केवल झूठ और फर्जी दावों का सहारा ले रही है और झूठे विज्ञापनों पर सालाना एक हजार करोड़ रुपये अधिक खर्च कर रही है, जबकि इन पर कुछ भी नहीं किया गया है।
लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत गोगी ने लुधियाना में बुड्ढा नाला की सफाई के लिए रखी गई आधरशिला को तोड़ दिया। बुडढ़ा लाला की सफाई के लिए 650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डेढ़ साल पहले रखी थी। इस पर आजतक काम शुरू नहीं हो सका है। लुधियाना में बुढ्ढा नाले की सफाई का मुद्दा विधानसभा का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है। पिछले डेढ़ साल में नाले की सफाई के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे आहत होकर विधायक ने अपने हलके की जनता के दबाव में शिलान्यास का पत्थर को तोड़ दिया।
इस बीच शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को अब यह एहसास होने लगा है कि उनकी सरकार केवल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए तुच्छ राजनीति का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा रखे गए अन्य नींव के पत्थर अभी भी परियोजनाओं पर काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। मजीठिया ने कहा कि पंजाबी पहले से ही आप सरकार ने ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जो केवल झूठ और फर्जी दावों का सहारा ले रही है और झूठे विज्ञापनों पर सालाना एक हजार करोड़ रुपये अधिक खर्च कर रही है, जबकि इन पर कुछ भी नहीं किया गया है।