Pal Pal India

पंजाबी सिंगर बब्बू मान की जान को खतरा

इंटेलिजेंस इनपुट के बाद घर की सुरक्षा बढ़ाई गई; धमकी भरे फोन कॉल के बाद अलर्ट
 
पंजाबी सिंगर बब्बू मान की जान को खतरा
पंजाब पुलिस ने अचानक पंजाबी सिंगर बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब सिंगर बब्बू मान के लिए भी खतरे का अंदेशा है। सूत्रों के मुताबिक बब्बू मान को लेकर कोई धमकी भरा फोन आया था। इसके अलावा कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं। जिसमें कहा गया है कि फैन बनकर कोई उनके लिए खतरा बन सकता है। जिसके बाद सरकार ने उनके मोहाली स्थित घर पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। गौरतलब है कि सिंगर बब्बू मान को पहले भी पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन पंजाब सरकार ने सिक्योरिटी रिव्यू के दौरान उनकी सुरक्षा बढ़ाने और मजबूत करने का फैसला किया है। सोशल साइट्स पर भी बब्बू मान की वीडियो के कई क्लिप चल रहे हैं। इन पर लोग अलग अलग तरह के कमेंट करने में जुटे हैं।
सिंगर मनकीरत औलख से भी जुड़ा है विवाद
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख फिर विवादों में हैं। मनकीरत की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जो उन्होंने रोपड़ जेल में स्टेज शो के बाद पोस्ट की थी। गैंगस्टर लॉरेंस उस समय इसी जेल में बंद था। ७ साल पुरानी इस पोस्ट में मनकीरत ने गैंगस्टर लॉरेंस को यार बताया।