Pal Pal India

पंजाब विश्वविद्यालय के वीसी का इस्तीफा मंजूर

रेणु विग होंगी कार्यवाहक वीसी
 
पंजाब विश्वविद्यालय के वीसी का इस्तीफा मंजूर​​​​​​​ 
चंडीगढ़, 16 जनवरी। पंजाब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार का इस्तीफा मंजूर होने के बाद सोमवार को डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन रेणु विग को कार्यवाहक वीसी बनाया गया है। वीसी राजकुमार ने शनिवार को अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को भेजा था, जिसे रविवार को स्वीकार कर लिया गया।

प्रो. राजकुमार को 23 जुलाई, 2018 को विवि का वीसी नियुक्त किया गया था। इसके बाद 23 जुलाई, 2021 को उनका कार्यकाल आगे 3 साल के लिए बढ़ाया गया था। इस लिहाज से उनके कार्यकाल का अभी करीब डेढ़ वर्ष बचा हुआ था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रो. राजकुमार के वीसी रहते हुए यहां कई तरह के विवाद भी हुए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर चांसलर को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्य पाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वाइस चांसलर से स्पष्टीकरण मांगा था। एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी में मल्टी-पर्पस हॉल के निर्माण में कथित घपले को लेकर भी मुद्दा उठाया था।