आटा-दाल स्कीम घोटाला, पनसप महाप्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज

चंडीगढ़, 24 नवंबर । पंजाब की पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय लागू हुए आटा-दाल योजना विवादों में घिर गई है। इस योजना काे लागू करने में हुए घोटाले के चलते पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार रात पनसप के महाप्रबंधक नवीन कुमार गर्ग के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस घपले के बारे ब्यूरो ने जांच के दौरान पाया कि साल 2015-16 में आटा-दाल स्कीम के अधीन आटा-दाल के वितरण के दौरान नवीन कुमार ने सरकारी खजाने को सीधा-सीधा दो करोड़ 20 लाख 52 हजार 042 रुपए का नुकसान पहुंचाया है। उसने इस स्कीम के अंतर्गत यूको बैंक के खाते में 43 करोड़ 74 लाख 98 हजार 681 रुपए जमा करवाने की बजाय सिर्फ 38 करोड़ 38 लाख 88 हजार 711 रुपए जमा करवाए। इस तरह नवीन कुमार ने पनसप के अन्य कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर पांच करोड़ 36 लाख 09 हजार 979 रुपए का गबन किया है। प्रवक्ता ने बताया कि नवीन कुमार ने पनसप में अपने कार्यकाल के दौरान पंजाब के निर्धारित सेवा नियमों को अनदेखा करते हुए विभाग के अलग-अलग मुलाजिमों को जारी चार्जशीट रफा-दफा की, जिससे राज्य सरकार को 64 करोड़ 64 लाख 36 हजार 854 रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि नवीन कुमार के पास पनसप के मैनेजर के तौर पर चुने जाने के लिए अपेक्षित योग्यता और तजुर्बा भी नहीं था परन्तु वह मैनेजर के तौर पर चुने जाने में सफल रहा। जबकि बाकी उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया गया। ब्यूरो ने मामला दर्ज करके आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापे मारने शुरू कर दिए हैं।