Pal Pal India

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब में अलर्ट

प्रदेश भर में जारी रहेंगे सर्च आप्रेशन
 
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब में अलर्ट

चंडीगढ़, 22 जनवरी। पंजाब में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी संगठन किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के पास इनपुट्स आने के बाद पंजाब पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। राज्य में ऑपरेशन ईगल चलाने के बाद अब गणतंत्र दिवस तक नियमित रूप से सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस द्वारा जिन संदिग्धों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उनमें पंजाब की जेल में बंद गुरदासपुर निवासी जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया का भी नाम है। वहीं अन्य संदिग्धों में कपूरथला का अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल, पटियाला का प्रकट सिंह, अमृतसर के तलवंडी निवासी दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलों, मोहाली के मटौर निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा शामिल हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य में ऑपरेशन ईगल-2 शुरू किया गया है। इसके तहत नाकाबंदी करके पैट्रोलिंग की जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक के अनुसार राज्य में 315 से अधिक गश्त पार्टियां तैनात की गई हैं। एक दिन के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर 281 रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर चेकिंग की गई। प्रदेश में 895 होटलों और सरायों की भी अचानक चेकिंग की गई और करीब 11939 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर 76 एफआईआर दर्ज करके 91 व्यक्तियों को काबू किया गया है।