Pal Pal India

पंजाब में दूसरे चरण में 400 मोहल्ला क्लीनिकों का किया उद्घाटन

 

पल पल न्यूज: चंडीगढ़, 27 जनवरी।  आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक का  उद्घाटन किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की योजनाओं की सराहना की और कहा कि हमने जो वादा किया, वो पूरा किया। वहीं सीएम भगवंत मान ने सुबह ट्वीट किया- लोगों के पैसे लोगों के नाम!  आज पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिक और खुलने जा रहे हैं... अब कुल 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों की सेवा के लिए समर्पित होंगे.. जहां लोगों को मु त और अच्छा इलाज मिलेगा... हम जो कहते हैं, करते हैं।

 
पठानकोट में खोले 10 नए क्लीनिक

पठानकोट में 15 अगस्त को दो आम आदमी क्लीनिक खोले गए थे। 27 जनवरी को जिलेभर में 10 क्लीनिक और खोले गए। इनमें से सात विधानसभा हलका भोआ, 2 पठानकोट और 1 सुजानपुर हलके में खोला गया। हलका भोआ के सभी क्लीनिकों का कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क, पठानकोट में पंजाब टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन चेयरमैन विभूति शर्मा और जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन रोहित स्याल ने उद्घाटन किया। सुजानपुर के इकलौते क्लीनिक का शुभारंभ अमित मंटू ने किया।

कपूरथला में  14 नए आम आदमी क्लीनिक समर्पित
पंजाब सरकार ने कपूरथला जिले में 14 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं। डीसी कपूरथला विशेष सारंगल ने पलाही फगवा?ा में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि दो क्लीनिक पहले से चल रहे हैं। क्लीनिक में 48 तरह की जांच और 105 तरह की दवाएं मु त उपलब्ध हैं। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदरबीर कौर ने कहा कि इन आम आदमी क्लीनिकों में एक मेडिकल अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की गई है। ओपीडी सेवाओं के अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं, टीकाकरण सुविधाएं, परिवार नियोजन सेवाएं, मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।  डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गांव पोसी में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीएम प्रीतइंदर सिंह और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघबीर सिंह भी मौजूद रहे। जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में छह क्लीनिक गांव पदराना, बिंजों, रामपुर, पोसी, मोरांवाली और गांव ब_ल में खोले गए हैं।

फतेहगढ़ साहिब में 14 नए आम आदमी क्लीनिक खुले
फतेहगढ़ साहिब में 14 नए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। फतेहगढ़ साहिब में विधायक लखवीर सिंह राय ने क्लीनिक लोकार्पित किए हैं। बा?ा सरहिंद, भमारसी बुलंद, संगतपुर सोढिय़ां, मुलेपुर, नबीपुर, बला?ी व भग?ाना में नए आम आदमी क्लीनिक का निर्माण किया गया है। इसी तरह सब-डिवीजन बस्सी पठाना में विधायक रुपिंदर सिंह हैपी ने नंदपुर कलौ?, नौगांवां, भ?ी, नानोवाल और संघोल में आम आदमी क्लीनिक लोकार्पित किए।

लुधियाना में खुले 34 नए मोहल्ला क्लीनिक
लुधियाना जिले में शुक्रवार से 34 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। इसके बाद जिले में कुल क्लीनिकों की सं या बढ़कर 43 हो गई है। पहले चरण में शहर के भीतर छह और बाहरी इलाकों में तीन मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे। ये सभी नई जगहों पर बनाए गए थे। मगर इस बार शहरी और ग्रामीण इलाकों की पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) को ही मोहल्ला क्लीनिक में तबदील किया गया है।

जालंधर में सं या हुई 38
जालंधर में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने जिले में नए खुले 32 आम आदमी क्लीनिकों के स्टाफ से बैठक की और कहा कि शनिवार से यहां ओपीडी शुरू करें। जालंधर जिले में 15 अगस्त 2022 को छह मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे जिसमें दो शहरी और चार ग्रामीण एरिया में थे, अब 32 मोहल्ला क्लीनिक शनिवार से शुरू होंगे, जिसमें 26 ग्रामीण एरिया में और छह शहरी एरिया में खोले गए हैं। आम आदमी क्लीनिक की जिले की सं या 38 हो गई है।

श्री चमकौर साहिब में खुले चार और मोहल्ला क्नीनिक
आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन करते हुए श्री चमकौर साहिब से विधायक डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने अमराली गांव में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चार और क्लीनिक खोले गए हैं। इनमें अमराली, बर्माजरा, सुरतापुर और बूथगढ़ शामिल हैं। इनमें 42 तरह की टेस्ट और 90 किस्म की दवाएं उपलब्ध होंगी।

आम आदमी क्लीनिक नई क्रांति की शुरुआत: दिनेश
आम आदमी क्लीनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत है। ये शब्द विधायक दिनेश चड्ढा ने गांव पुरखली में नवनिर्मित आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए कहे। आम आदमी क्लीनिक प्रतिदिन सैक?ों लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में मददगार साबित हुए हैं। जाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक शुरू, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने अमृतसर से की शुरुआत की।