Pal Pal India

युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

 
युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 04 जुलाई। उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना क्षेत्र में संत नगर बी ब्लॉक में एक शख्स की डंडों व लात घूंसो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संत नगर इलाके के रहने वाले परविंदर उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जगह रेड मारे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को वज़ीराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि संत नगर बी ब्लॉक इलाके में एक शख्स ने दूसरे को डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। वज़ीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस उसको अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान परविंदर उर्फ रिंकू के रूप में हुई, जो बुराड़ी थाने का घोषित बदमाश (बीसी) भी था।

उसके ऊपर वजीराबाद व बुराड़ी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित की पहचान मनोज के रूप में हुई ई। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित मनोज भी वजीराबाद इलाके का ही रहने वाला है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया था। पुलिस टीम के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने इलाके में कई जगह रेड मारकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।