Pal Pal India

प्रगति मैदान टनल में हथियार के बल पर दो लाख की लूट

केजरीवाल ने एलजी से मांगा इस्तीफा  
 
प्रगति मैदान टनल में हथियार के बल पर दो लाख की लूट
नई दिल्ली, 26 जून। प्रगति मैदान की टनल में शनिवार दोपहर बदमाशों ने कारोबारी से हथियार के बल पर दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। लुटेरों ने घटना की सूचना पुलिस को देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफे की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार है। वह शनिवार दोपहर गुरुग्राम स्थित एक फर्म को 2 लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। उनके साथ उनके साथी जितेंद्र पटेल भी थे। लालकिले से कैब से वह रवाना हुए। रास्ते में जब उनकी कैब रिंग रोड पर प्रगति मैदान टनल के अंदर पहुंची तो दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों के फरार हो जाने के बाद पीड़ित ने पीसीआर को कॉल कर मामले की जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वारदात शाम तीन से चार बजे की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत शाम छह बजे की। हालांकि टनल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से इस्तीफा मांगा है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो हमें सौंप दे। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है।

इस घटना के सीसीटीवी का वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है किस तरह से दो बाइक पर चार बदमाश आते हैं, जो प्रगति मैदान के अंदर टनल में एक कार को ओवरटेक कर रोकते हैं और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।