दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में किया जा रहा था डंप
महापौर ने छापा मारकर कूड़े से लदी एमसीडी की 09 गाड़ियां पकड़ी
Jun 30, 2023, 16:17 IST

महापौर सीता दयाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में दिल्ली नगर निगम की गाड़ियों से लाया जा रहा है और उसे मोरटा डंपिंग ग्राउंड व अन्य स्थानों पर डंप किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने खुद इस पर निगरानी शुरू कर दी और शुक्रवार को गुप्त सूचना पर वह राजनगर एक्सटेंशन पहुंची और वहां पर मकरेडा एवं राज नगर एक्सटेंशन में दिल्ली नगर निगम की 9 गाड़ियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी गाड़ियों में कूड़ा लदा था।
पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ियां दिल्ली गाजीपुर एवं रोहिणी भलस्वा से नगर निगम के मोरटा स्थित डम्पिंग ग्राउंड पर कूड़ा डालने जा रही थीं । उन्होंने बताया कि 06 गाड़ियां मकरेडा पुलिस चौकी पर जब्त करवा दी गयी हैं जबकि गाड़ियों को लेकर वह स्वयं नंदग्राम थाने जा रही हैं।
सुनीता दयाल ने बताया बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके से निकलने वाला कूड़ा जीरो ऑन कंपनी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से यहां डंप किया जा रहा था। आज भी यह लोग दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप करने जा रहे थे । उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ दिल्ली दिल्ली में गाजियाबाद से उठाकर डंपिंग करने वाली फर्म और संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024