Pal Pal India

दिल्ली की हवा में सुधार, सीएक्यूएम ने हटाई ग्रैप एक की भी पाबंदियां

 
दिल्ली की हवा में सुधार, सीएक्यूएम ने हटाई ग्रैप एक की भी पाबंदियां

नई दिल्ली,09 मार्च। दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रैप) के पहले चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम)ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी (119) में दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में भी इसके मध्यम श्रेणी में बने रहने की संभावना है। लिहाजा चरण एक की पाबंदियों को हटा लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में 5 अक्टूबर, 2022 से जीआरएपी के चरण-1 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां लागू की गई थीं। ग्रैप के पहले चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में 23 नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया था। इसमें 500 स्क्वेयर मीटर से बड़े निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। इसके साथ पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों पर सख्ती करने के निर्देश दिए गए थे। डस्ट पॉल्यूशन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों की अनदेखी पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा था। पराली गलाने के लिए डिकंपोजर के इस्तेमाल पर जोर देने जैसे नियम शामिल थे।