“मनरेगा पर भाजपा का हमला गरीबों के अधिकारों पर सीधा प्रहार – कुमारी शैलजा”**

प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ देहरादून में आयोजित बैठक के उपरांत कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा ने मनरेगा और अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियाँ मनरेगा जैसे अधिकार आधारित कानून को कमजोर करने और उसे व्यवस्थित रूप से बर्बाद करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। मनरेगा करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन बजट कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और प्रशासनिक उपेक्षा के जरिए इस योजना को जानबूझकर निष्प्रभावी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा की इन जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ संघर्ष करेगी। कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार पूरे उत्तराखंड में मनरेगा के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा मीडिया के माध्यम से साझा की गई।
इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के मामले पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह प्रकरण अब सरकार की नहीं, बल्कि जनता की लड़ाई बन चुका है। उत्तराखंड की सड़कों पर उतरी जनता साफ संदेश दे रही है कि बेटी के साथ हुआ अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के सामने साक्ष्य आने के बावजूद भाजपा सरकार की चुप्पी और ढुलमुल रवैया यह दर्शाता है कि सत्ता के संरक्षण में दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की भूमिका न्याय दिलाने की नहीं, बल्कि मामले को दबाने की प्रतीत हो रही है। न तो ठोस कार्रवाई हुई और न ही किसी स्तर पर जवाबदेही तय की गई, जो न्याय व्यवस्था का खुला अपमान है।
कुमारी शैलजा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब आधे-अधूरे कदम स्वीकार्य नहीं हैं। अंकिता भंडारी को सच्चा और निष्पक्ष न्याय तभी मिल सकता है जब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। कांग्रेस इस मांग को लेकर उत्तराखंड की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, यह संघर्ष जारी रहेगा।
प्रेस वार्ता में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

