Pal Pal India

श्री अरबिंदो कॉलेज (मॉर्निंग) , दिल्ली विश्वविद्यालय में युवराज शांडिल्य बने सचिव

 
 श्री अरबिंदो कॉलेज (मॉर्निंग) , दिल्ली विश्वविद्यालय में युवराज शांडिल्य बने सचिव 
नई दिल्ली। श्री अरबिंदो कॉलेज (मॉर्निंग) में छात्र संघ चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और सचिव पद के लिए युवराज शांडिल्य ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कुल 638 वोट हासिल करके यह पद अपने नाम किया। युवराज की इस जीत ने कॉलेज में उनकी लोकप्रियता और नेतृत्व क्षमता को साबित कर दिया है। छात्रों के बीच उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है। युवराज ने अपने समर्थकों और कॉलेज के छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे कॉलेज के छात्रों की है। मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।" छात्र संघ चुनावों में इस बार बड़े पैमाने पर छात्रों ने भाग लिया, और युवराज की जीत ने छात्रों के लिए बेहतर नेतृत्व और विकास की उम्मीदों को मजबूत किया है