करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
Jul 6, 2025, 11:57 IST

प्रयागराज, 06 जुलाई एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में शनिवार रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि गोहरी गांव निवासी लवकुश निषाद 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ निषाद की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला करंट का लग रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

