Pal Pal India

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ी, एम्स में भर्ती

 
  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ी, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली, 9 मार्च  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार सुबह दिल्ली के एम्स के हृदय विभाग में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को सुबह बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी। एम्स अस्पताल के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
73 वर्षीय धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हो रही थी। धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नज़र रख रहा है।