Pal Pal India

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद

 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मां कामाख्या का लिया आशीर्वाद
गुवाहाटी, 04 जुलाई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे। हवाई अड्डे से उपराष्ट्रपति विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या धाम के लिए रवाना हो गए। उन्होंने शक्तिपीठ में मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया और इसके बाद वे आईआईटी गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए।

उपराष्ट्रपति आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे। धनखड़ आज सुबह हवाई मार्ग से गुवाहाटी पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, सांसद क्वीन ओझा, मंत्री अतुल बोरा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता, मेयर मृगेन शरनिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति आईआईटी गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे हैं। इसके अलावा धनखड़ आईआईटी गुवाहाटी के छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र में भी भाग लेंगे।