Pal Pal India

जोधपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, मेडिकोज मानव सेवा को रहें समर्पित

 
  जोधपुर एम्स के दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, मेडिकोज मानव सेवा को रहें समर्पित
 जोधपुर, 23 नवम्बर  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली से जोधपुर पहुंचकर उत्साह के साथ नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल सांइस के 64वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपने बीच दीक्षांत समारोह में पाकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एम्स जोधपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के साथ डिग्री हासिल करने वाले मेडिकोज को मानव सेवा को अपना जीवन समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत देश में स्वास्थ्य सेवाओं के लगातार विस्तार होने पर खुशी जाहिर करने के साथ पहला सुख निरोगी काया पर फोकस करते हुए सभी के सुख मय जीवन की कामना की है।
उप राष्ट्रपति धनकड़ विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे और जोधपुर पहुंचने के साथ सीधा एम्स जोधपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए एम्स अस्पताल परिसर पहुंचर एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ लगाया। इसके बाद एम्स जोधपुर के डिग्री हासिल करने वाले मेडिकोज के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।साथ ही उन्होंने एम्स प्रशासन से आवश्यक फीडबैक भी लिया। इसके बाद दीक्षांत समारोह के निर्धारित गाउन को धारण करने के बाद दीप प्रज्वल करते हुए दीक्षांत समारोह का आगाज किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनखड़ ने गीता के विभिन्न अध्यायों का जिक्र भी किया और पौराणिक चिकित्सा पद्धति से लेकर मेडिकल टूरिज्म के साथ-साथ वैक्सीनेशन और योग के मामले में भारत देश द्वारा लगातार जिस तरह से कामयाबी हासिल की गई उसको लेकर भारत देश की और अधिक विकसित होती चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर फोकस किया। उन्होंने सभी मेडिकोज को शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य जगत को जब चुना है तो वे सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे
धनखड़ ने भारत देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के आगे से आगे सुधार होने पर खुशी जाहिर की। साथ ही मानव सेवा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और समय के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं में हो रहे आमूलचूल परिवर्तन और विकास पर केंद्रित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश अब चिकित्सा और स्वास्थ्य के मामले में भी लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड के वक्त वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने से लेकर मेडिकल टूरिज्म के मामले में कामयाबी हासिल करते हुए सहयोगी साबित हो रहा है।
इस दौरान डीसीपी राजर्षी राज वर्मा, एडीसीपी निशांत भारद्वाज, एसीपी आनंद सिंह, छवि शर्मा, उपखंड अधिकारी पंकज जैन, पुलिस इंस्पेक्टर शकील अहमद और सफीक अहमद ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।