Pal Pal India

उत्तराखंड : दो दिन बाद पूरी तरह खुल जाएगा मौसम, उमड़ेगी यात्रियों की भीड़

 
उत्तराखंड : दो दिन बाद पूरी तरह खुल जाएगा मौसम, उमड़ेगी यात्रियों की भीड़
देहरादून, 08 मई। अब उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय जनपदों के अनेक क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद प्रदेश में मौसम पूरी तरह खुल जाएगा।

मौसम विभाग ने अपने पांच दिनी पूर्वानुमान में 8 और 9 मई को पर्वतीय क्षेत्रों के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जनपदों के अनेक स्थानों और अन्य क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी का अनुमान जताया है।

जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 9 मई को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में 10, 11, 12 मई को सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया है कि सोमवार को कहीं कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झकड़ चल सकता है और बिजली चमकने की संभावना है। इसके बावजूद दो दिन बाद प्रदेश में मौसम पूरी तरह खुल जाएगा।

उधर राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने जानकारी दी है कि चारधाम यात्रा में 5 लाख 15451 से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं जबकि दैनिक रूप से यात्रियों की संख्या 40829 आंकी गई है। इनमें सर्वाधिक संख्या केदारनाथ में है, जहां 15748 यात्री पहुंचे हैं। दूसरे नंबर पर बद्रीनाथ धाम है, जहां 10025 यात्री पहुंच चुके हैं। गंगोत्री में 7624 और यमुनोत्री में 7432 यात्री पहुंच चुके हैं। मौसम खुला होने के कारण यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।