Pal Pal India

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास

 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास
भोपाल, 21 मई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज (रविवार) दोपहर एक बजे मध्य प्रदेश में धार जिले के गंधवानी में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। चौहान और गोयल यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में चार हजार 12 पट्टा वितरण करेंगे। साथ ही 417 करोड़ 42 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. आरआर पटेल ने दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश के सात राज्यों में 4,445 करोड़ रुपये की लागत से सात पीएम मित्र पार्क अनुमोदित किए गए हैं। यह उनमें से एक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच एफ विजन (फार्म टू, फाइवर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को साकार करने के लिए इन पार्कों को स्थापित जा रहा है। धार जिले के भैंसोला में लगभग 1563 एकड़ भूमि पर पीएम मित्र पार्क विकसित किया जा रहा है।

डॉ. पटेल ने बताया कि इस पार्क के विकास में केंद्र सरकार दो चरण में 500 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगी। पार्क में मध्य प्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति में मिलने वाले समस्त लाभ उपलब्ध होंगे। साथ ही केंद्र सरकार 100 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली इकाइयों को टर्न ओवर का तीन प्रतिशत (अधिकतम 15 करोड़ एवं 30 करोड़) तीन वर्षों तक प्रदान करेगी। इस पार्क के लिए केंद्र और मध्य प्रदेश शासन के मध्य एक एसपीवी का गठन किया जाएगा, जिसमें राज्य शासन की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत एवं केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी।

पार्क में निवेश के लिए 19 इकाइयों ने रुचि दिखाई है। इन इकाइयों ने छह हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इसमें लगभग 50 हजार प्रत्यक्ष एवं एक लाख 50 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होंगे। टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग सेक्टर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अशिक्षित, अकुशल व्यक्तियों के लिए भी रोजगार के भरपूर अवसर होते है, जिसमें अधिकतर (90 प्रतिशत से अधिक) महिलाएं होती हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से प्रातः इंदौर आएंगे और यहां से उज्जैन जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात इंदौर एयरपोर्ट आकर यहां से धार जिले के गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गोयल गंधवानी से इंदौर आकर सायंकाल 5.15 बजे दिल्ली के लिए एयरपोर्ट इंदौर से प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान पूर्वांह 11:55 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:25 बजे गंधवानी पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 03:45 बजे गंधवानी से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।