केन्द्रीय बजट : रेलवे का पूंजीगत व्यय 2.65 लाख करोड़
Feb 1, 2025, 19:30 IST

बजट में रेलवे से जुड़े आवंटन के अनुसार नई लाइन के लिए 32,235 करोड़ रुपये, रेल लाइनों को डबलिंग के लिए 32,000 करोड़ रुपये और गेज बदलाव करने के लिए 4,550 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। वित्त वर्ष-2024 से तुलना करने पर रेलवे बजट में खास बदलाव नहीं दिखाई देता।
बजट पर टिप्पणी करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे को आवंटित बजट स्वागत योग्य है। कुल 2,52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेलवे का पिछले सालों से विकास और विस्तार जारी है और बजटीय सहायता से इसे काफी बूस्ट मिला है। हम 100 नई अमृत भारत ट्रेनें, 200 नई वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण कर रहे हैं। किराये में वृद्धि नहीं किए जाने के बावजूद 98 प्रतिशत ऑपरेशन अनुपात बरकरार है।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024