Pal Pal India

उदित राज ने लगाया केजरीवाल पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप

 
  उदित राज ने लगाया केजरीवाल पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप
नई दिल्ली, 2 फ़रवरी पूर्व सांसद उदित राज ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आंबेडकर की प्रतिमा अस्वीकार करके उनका अपमान करने का आरोप लगाया।
उदित राज ने रविवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी भी मौजूद रहे।
उदित राज ने कहा कि रविवार को वह 50-60 आंबेडकरवादियों के साथ पंजाब में आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने को लेकर और दिल्ली में दलितों के मुद्दों और आंबेडकर विरोधी विचारधारा रखने के लिए केजरीवाल के घर का घेराव करने गए थे। उनकी मांग थी कि केजरीवाल मांफी मांगे और वह उन्हें आंबेडकर की मूर्ति भी भेंट करना चाहते थे। परंतु उन्होंने मिलने से और आंबेडकर की मूर्ति स्वीकार करने से साफ मना कर दिया।
उन्होंने केजरीवाल पर आरक्षण, संविधान और आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाया।
इस मौके पर कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में अरविन्द केजरीवाल और भाजपा ने जिस तरह लोगों के साथ वादा खिलाफी की है, आज वक्त आ गया है इन्हें उखाड़ फैंकने का। भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठे वादों और सत्ता के अधिकारों की लड़ाई में दिल्ली की जनता पिस रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार वार्षिक देने का वादा किया था और केजरीवाल 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था। भाजपा और आम आदमी पार्टी की युवाओं के प्रति अनदेखी के कारण आज देश और दिल्ली में बेरोजगारी ने पिछले 45 वर्षों के रिकार्ड तोड़ दिए है।
कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने पर सैनिकों की शिकायतों को हल करने के लिए दिल्ली में एक पूर्व सैनिक आयोग का गठन करेंगे। अग्निवीर योजना को वापस लेने और अग्निवीरों को स्थायी करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। पूर्व सैनिकों के लिए दिल्ली सरकार और संबधित निकायों में पद आरक्षित करके पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती होगी। कांग्रेस सरकार में आने पर दिल्ली के शहीद सैनिकों (रक्षा एवं अर्धसैनिक बल) की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ करेंगे और रक्षा एवं अर्धसैनिक बलों के एक आश्रित या परिवार के सदस्य को दिल्ली सरकार में नौकरी देंगे।