Pal Pal India

कैबिनेट मंत्रियों के लिए दो-दो सोशल मीडिया समन्वयक होंगे नियुक्त

 
 कैबिनेट मंत्रियों के लिए दो-दो सोशल मीडिया समन्वयक होंगे नियुक्त  
शिमला, 28 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए दो-दो सोशल मीडिया समन्वयकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। सरकार का उद्देश्य अपनी छवि को बेहतर बनाना और सरकारी योजनाओं व फैसलों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। इसके तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक ने सभी कैबिनेट मंत्रियों के वरिष्ठ निजी सचिवों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें हर मंत्री के लिए दो सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
सोशल मीडिया समन्वयकों की जिम्मेदारी
नियुक्त किए जाने वाले सोशल मीडिया समन्वयकों पर संबंधित मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स को संभालना का जिम्मा होगा। वे न केवल मंत्री के व्यक्तिगत और सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स की देखरेख करेंगे, बल्कि उनके कार्यों, योजनाओं व उपलब्धियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित भी करेंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया समन्वयकों की नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर की जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया को नोमिनेशन और कोटर्मिनस आधार पर किया जाएगा।
कुल 18 सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त होंगे
सुक्खू सरकार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा नौ कैबिनेट मंत्री हैं। इस प्रकार कुल 18 सोशल मीडिया समन्वयकों की भर्ती की जाएगी जो इन मंत्रियों के साथ काम करेंगे। यह कदम सरकार की सोशल मीडिया रणनीति को एक नया रूप देने और डिजिटल माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के विभागों द्वारा फोटो जारी करने पर रोक लगाई है। सरकार का तर्क है कि विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के शामिल होने के समय विभागों द्वारा जारी की गईं फोटो अक्सर सही नहीं होतीं, जिससे मुख्यमंत्री की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सभी विभागों को निर्देश दिए थे, ताकि मुख्यमंत्री की छवि को खराब होने से बचाया जा सके।