राजकोट में 2 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए
बिना दस्तावेज के दो माह से पडधरी तहसील के एक गांव में रह रहे थे दाेनाें घुसपैठिए
Jan 25, 2025, 14:22 IST

राजकोट रेंज पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर सभी थानों को घुसपैठियों के संबंध में अलर्ट जारी किया था। इस आदेश को लेकर राजकोट ग्रामीण एसओजी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान जिले की पडधरी तहसील के रंगपर गांव पाटिया के पास मारुति सोसायटी के ब्लॉक नंबर 3 में जांच के दाैरान 2 बांग्लादेशी घुसपैठिए के होने की जानकारी मिली। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उनके पास से भारत के आधार कार्ड समेत किसी तरह के कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सोहिल हुसैन याकूब अली (30) और रीपोन हुसैन अमीरूल इस्लाम (28) बताएं।
एसओजी के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे बांग्लादेश के बोमरा बॉर्डर और भारत के बोंगा बॉर्डर जंगल क्षेत्र से दाेनाें पहले कोलकाता पहुंचे। इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस से अहमदाबाद और फिर राजकोट आ गए। दो माह से वे मजदूरी का काम करते हुए राजकोट की पडधरी तहसील के रंगपर पाटिया के पास मारुति सोसायटी में रह रहे थे।
Wed,20 Nov 2024
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Tue,19 Nov 2024
लोहरदगा में गन्ना लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
Tue,16 Jul 2024