Pal Pal India

टैरिफ चिंताओं के बीच पीयूष गोयल बोले, ‘ट्रंप भारत के मित्र हैं’​​​​​​​

 
  टैरिफ चिंताओं के बीच पीयूष गोयल बोले, ‘ट्रंप भारत के मित्र हैं’​​​​​​​
नई दिल्ली, 28 नवंबर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई ट्रंप सरकार की टैरिफ नीतियों को लेकर जताई जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि हमें अभी से किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए। ट्रंप भारत के मित्र हैं।
केन्द्रीय मंत्री गोयल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ से मिल रही आत्मनिर्भरता, पीएलआई योजना, उत्पादन क्षेत्र और निर्यात आधारित विकास जैसे विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से संवाद किया।
ट्रंप सरकार की नीतियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए। नई सरकार को कार्यभार संभालने देना चाहिए। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं नजर आती। पिछले 10 सालों से भारत और अमेरिका का संबंध निरंतर मजबूत हुए हैं। ट्रंप भारत के मित्र हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र हैं। उन्हें यकीन है कि मित्रता आगे बढ़ती रहेगी।
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 सालों के दौरान लिए गए परिवर्तनकारी निर्णयों के कारण आज भारत तकनीक के मामले में हब के तौर पर उभर रहा है। बातचीत में गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों खासकर उत्पादन और निर्यात के क्षेत्र में भारत की प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत एक गुणवत्ता सचेत राष्ट्र के तौर पर उभर रहा है और कई क्षेत्रों में काम कर रहा है।