Pal Pal India

बद्दी में आग से तीन दुकानें खाक

 
  बद्दी में आग से तीन दुकानें खाक
सोलन, 4 जनवरी  जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत झाड़माजरी में स्थित लक्कड़ डिपो के पास शुक्रवार देर रात तीन दुकानों में भीषण रूप से आग लग गई, देखते ही देखते ऊंची आग की लपटें उठने लगी और अफरातफरी मच गई । सारा सामान जलकर खाक हो गया है ।
यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे । आधी रात को करीब दो बजे अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और दकदल विभाग को सूचित किया गया । इसके साथ ही बद्दी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की बड़ी-बड़ी लपटे आसमान में उड़ती हुई साफ देखी गई जिसके बाद दमकल विभाग बद्दी की टीम ने घंटों की कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन इस आगजनी में तीन दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया ।अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन प्रवासी लोगों द्वारा चलाई जा रही अस्थाई तौर पर निर्मित तीन दुकानें जलकर खाक हो गई है । प्रवासी व्यक्तियों का रो-रोकर हाल-बेहाल है और वह प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आग की भेंट चढ़ी तीन दुकानों का लगभग साढ़े छह लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है । दमकल विभाग द्वारा यह अनुमान लगाया गया है। बद्दी पुलिस ने आग जनी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी बताई गई है ।
इस बारे पीड़ित दुकानदार लोकेंद्र सिंह और मनदीप का कहना है कि वह दुकानें बंद करने के बाद घर चले गए थे और उन्हें रात को फोन आया कि उनकी दुकानों में आग लगी है । मौके पर जब उन्होंने देखा तो उनकी दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी । उन्होंने कहा कि परिवार के भरण पोषण के लिए प्रशासन व सरकार उनकी आर्थिक सहायता करें ताकि वह अपनी गुजर बसर कर सकें ।