Pal Pal India

हरियाणा में शासन नहीं कुशासन है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है ठप:कुमारी सैलजा

 सांसद कुमारी सैलजा पहुंची जिला बार एसोसिएशन सिरसा के गोल्डन जुबली समारोह में
 
 हरियाणा में शासन नहीं कुशासन है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से हो चुकी है ठप:कुमारी सैलजा
  सिरसा, 27 अक्तूबर।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्र मना रही है जबकि प्रदेश में शासन नहीं कुशासन है, जहां पर कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, सरकार की नाक के नीचे नशा बिक रहा है, अपराध बढ़ रहे है पर सरकार हांजी-हांजी कहने में लगी हुई है। साथ ही सैलजा ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।

सांसद कुमारी सैलजा सोमवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से मनाए जा रहे गोल्डन जुबली वर्ष की कड़ी में जिला बार परिसर में कार्यक्रम आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में  सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले 11 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसके राज को शासन नहीं कुशासन ही कहा जा सकता है क्योंकि विकास के नाम पर कुछ हुआ नहीं, प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध तेजी से बढ़ रहे है। कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। पुलिस की नाक के नीचे नशा बिक रहा है, युवा और खासकर छात्र इसकी गिरफ्त में आ चुके है, युवा बर्बाद हो रहा है देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है। नशे पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम रही है। सिरसा में जब लोगों ने नशा को लेकर आवाज उठाई तो रातो-रात सिरसा एसपी को बदल दिया गया। सरकार को नशा तस्करों पर अंकुश लगाना ही होगा। इससे बडी शर्म की बात और क्या हो सकती है कि पुलिस की नाक तले नशा बिक रहा है, अगर पुलिस चाहे तो उसके क्षेत्र में नशा तस्कर कदम भी नहीं रख सकता।

सांसद कुमारी सैलजा ने बिहार में एसआईआर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे क्योंकि बिहार में चुनाव होने वाले थे, कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए उसे निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए अगर वह ऐसा करता है तो उसकी भूमिका पर सवाल भी नहीं उठेंगे। अमेरिका द्वारा हरियाणा के युवाओं को डिपोर्ट किए जाने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि इस समस्या का मूल कारण है बेरोजगारी क्योंकि हरियाणा में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है ऐेसे में युवा अपनी जमीन और मकान बेचकर या गिरवी रखकर डंकी रूट से अमेरिका जा रहे है। सरकार को सबसे पहले ऐसी एंजेसियों के खिलाफ सख्त करवाई करनी चाहिए जो युवाओं को गुमराह कर डंकी रूट से विदेश भेज रहे हैं और वहां की सरकारें उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। बिहार चुनाव को लेकर गए सवाल के जवाब में सांसद सैलजा ने कहा कि  बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, राहुल गांधी की यात्रा से वहां के लोगों में महागठबंधन के प्रति विश्वास जागा। भाजपा के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है नितीश कुमार का राज सभी ने देख लिया जिसे जनता अब नकार चुकी है।

बॉक्स

सांसद कुमारी सैलजा ने की जिला बार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा

जिला बार एसोसिएशन की ओर से मनाए जा रहे गोल्डन जुबली वर्ष की कड़ी में जिला बार परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करवाई। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान चौधरी गंगाराम ढाका ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने कहा कि बार एक स्वतंत्र संस्था है, यहां सत्ता पक्ष से लेकर कोई भी राजनीतिक दल के नेतागण आ सकते हैं। अधिवक्ताओं के आय का साधन उनकी प्रेक्टिस ही है। उन्होंने सांसद के समक्ष महिला बार रूम की समस्या रखी। इसके साथ-साथ अधिवक्ताओं के इंश्योरेंस संबंधी भी समस्या रखी। इस मौके पर मुख्यातिथि सांसद सैलजा ने कहा कि अधिवक्ता जनता के बीच एक कड़ी का काम करते हैं। सांसद ने कहा कि संविधान व अधिकारों को समझना अत्यंत आवश्यक है।  कोई भी पीड़ित व्यक्ति है तो उसे त्वरित न्याय दिलाने का काम करें, ताकि कानून पर जनता का विश्वास बना रह सके। 

कुमारी सैलजा ने अपने सांसद कोटे से जिला बार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और इसके साथ-साथ कानून व गृह मंत्री के समक्ष अधिवक्ताओं के इंश्योरेंस संबंधी मुद्दे को भी रखने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा महिला अधिवक्ताओं के लिए बार रूम की मांग को भी स्वीकारते हुए इसे प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन सांसद ने दिया। इस मौके पर जिला बार की ओर से अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। जिला बार की ओर से सांसद सैलजा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपप्रधान केवल कंबोज, अनुज गनेरीवाला, सचिव हरदीप सिद्धू, सहसचिव भूपेंद्र कौर नागपाल, सुरेंद्र बांसल एडवोकेट, बीके दिवाकर, शिवशंकर गोयल, हरीसिंह सहारण, आरडी गर्ग, आरपी शर्मा, सुभाष बिश्नोई, राजकुमार गर्ग, संतोष बैनीवाल, नवीन केडिया, राजेश चाडीवाल सहित अन्य अधिवक्ता व गणमान्यजन उपस्थित थे।