Pal Pal India

सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी नागरिक को भारत में शरण देने की मांग खारिज की

 
  सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी नागरिक को भारत में शरण देने की मांग खारिज की
नई दिल्ली, 10 जून  सुप्रीम कोर्ट ने एक अमेरिकी नागरिक को भारत में शरण देने की मांग खारिज कर दी है। अमेरिकी नागरिक को आशंका है कि अगर वो अमेरिका लौटेगा तो उसके खिलाफ अभियोग चलाया जाएगा। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने कहा कि अमेरिका की अदालत उसकी आशंकाओं का ध्यान रखेगी।
अमेरिकी नागरिक कंविस के मुताबिक उसने पेट्रोलियम के विकल्प का ईजाद किया है। सुप्रीम कोर्ट में कंविस ने अपनी याचिका पर खुद दलीलें रखी। सुनवाई के दौरान कंविस ने कहा कि अगर वो अमेरिका जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश एएसजी विक्रमजीत बनर्जी ने कहा कि याचिकाकर्ता का वीजा 9 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। कोर्ट ने पूछा कि क्या याचिकाकर्ता के खिलाफ अमेरिका में कोई मामला चल रहा तो जवाब मिला कि नहीं। तब सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अमेरिकी प्रशासन आपकी आशंकाओं पर गौर करेगी।