Pal Pal India

सुप्रीम कोर्ट का तीन नए आपराधिक कानूनों को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार​​​​​​​

 
  सुप्रीम कोर्ट का तीन नए आपराधिक कानूनों को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार​​​​​​​
नई दिल्ली, 20 मई  सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने तीन नए आपराधिक कानूनों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभी ये कानून लागू नहीं हुए हैं, ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई करने का कोई मतलब नहीं है।
यह याचिका वकील विशाल तिवारी ने दायर की थी। याचिका में भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और अपराध प्रकिया संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी।
कोर्ट ने कहा कि ये याचिका कानून लागू होने के पहले ही दाखिल कर दी गई है, जबकि ये कानून 1 जुलाई से लागू होने वाले हैं। इसके पहले भी 26 फरवरी को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने चेन्नई निवासी याचिकाकर्ता टी सिवाज्ञानासंबंदन की ऐसी ही याचिका खारिज की थी।