ड्रग्स मामले में बिक्रमजीत मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Fri, 17 Mar 2023

नई दिल्ली, 17 मार्च। सुप्रीम कोर्ट ने ड्रग्स मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पंजाब सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है।
30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। दरअसल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में नियमित जमानत देने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इस मामले में मजीठिया के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ी राहत देते हुए मजीठिया के चुनाव लड़ने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।
30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। दरअसल, बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में नियमित जमानत देने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इस मामले में मजीठिया के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बड़ी राहत देते हुए मजीठिया के चुनाव लड़ने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।