Pal Pal India

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली व संबंधित राज्यों से स्टेटस रिपोर्ट तलब की

 
sc

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2023 सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जताई है। कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से वायु प्रदूषण पर स्टेटस रिपोर्ट एक हफ्ते में दाखिल करने को कहा है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई सात नवंबर को करने का आदेश दिया है।राज्यों को ये बताना है कि उनकी ओर से प्रदूषण को रोकने और खासतौर पर पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कुछ कदम उठाए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने कई कदम उठाए हैं लेकिन स्थिति खराब बनी हुई है। कोर्ट ने राज्यों से पिछले कुछ महीनो में वायु प्रदूषण में सिलसेलवार तरीके से हुई बढ़ोतरी पर रिपोर्ट पेश करने को कहा।