मेगास्टार फैन ने अपने घर में बनवाया रजनीकांत का मंदिर, स्थापित की 250 किलो वजनी मूर्ति
मेगास्टार रजनीकांत के प्रशंसक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। रजनीकांत का उनके प्रशंसकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। वे अपने प्रिय अभिनेता के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अब ऐसे ही एक जबरा फैन ने अपने घर में सुपरस्टार रजनीकांत का मंदिर बनवाया है। उन्होंने इस मंदिर में रजनीकांत की 250 किलो वजनी मूर्ति स्थापित की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस मूर्ति की चर्चा हो रही है।मेगास्टार रजनीकांत का यह कट्टर प्रशंसक तमिलनाडु के मदुरै में रहता है। उन्होंने मदुरै में अपने घर पर पूरी तरह से रजनीकांत को समर्पित एक मंदिर बनवाया है। खुद को रजनीकांत का बड़ा फैन बताने वाले कार्तिक ने अपने घर के एक बड़े हिस्से को मंदिर में तब्दील कर दिया है। उन्होंने इस मंदिर में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूर्ति स्थापित की है। इन प्रशंसकों का कहना है कि रजनीकांत हमारे भगवान हैं, हम उनकी ही पूजा करेंगे।कार्तिक के घर में लगी इस मूर्ति का वजन 250 किलो तक है। इस मंदिर के बारे में बात करते हुए कार्तिक कहते हैं, “हमारे लिए रजनीकांत भगवान की तरह हैं। हमने उनके सम्मान में यह मंदिर बनवाया है।” सिर्फ कार्तिक ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी अनुशिया भी रजनीकांत की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने यह भी कहा, “हम रजनीकांत की मूर्ति की पूजा उसी तरह करते हैं, जैसे हम भगवान की मूर्ति की पूजा करते हैं।”मदुरै में कार्तिक के घर के इस मंदिर की तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दुनिया भर से रजनीकांत के प्रशंसक इस मंदिर की प्रशंसा कर रहे हैं। इस मंदिर की तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं। तो अब कई फैंस ने कहा है कि वो भी इस मंदिर में जाना चाहते हैं।