Pal Pal India

प्रधानमंत्री दौरे से पहले एसपीजी ने की रिहर्सल, मंच पर करवाये बदलाव

 
  प्रधानमंत्री दौरे से पहले एसपीजी ने की रिहर्सल, मंच पर करवाये बदलाव
हिसार, 12 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिसार आगमन व कार्यक्रम
की तैयारियां जोरों पर है। विशेष सुरक्षा एजें​सी एसपीजी हिसार पहुंच गई है और एसपीजी
ने शनिवार को रिहर्सल करके सुरक्षा व आवश्यक बिंदू जांचे।
एसपीजी ने की रिहर्सल, बदलवाई स्टेज
एसपीजी ने रिहर्सल के दौरान कुछ तकनीकी खामी पाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी
के लिए तैयार की गई मुख्य स्टेज में बदलाव कराया। स्थानीय अधिकारियों ने पहले बड़े
आकार में स्टेज तैयार कराई थी। पहले 48 गुणा 90 फीट साइज की स्टेज तैयार की गई थी लेकिन
एसपीजी के निर्देश के बाद अब यह स्टेज 32 गुणा 90 फिट में तैयार किया जा रहा है। एसपीजी
द्वारा दायरा घटवाए जानेके बाद पूरी स्टेज
को दोबारा से तैयार किया जा रहा है। करीब 200 कर्मचारी रविवार दोपहर बाद तक नई स्टेज
को तैयार कर देंगे।
9 फिट उंचाई वाली स्टेज पर बैठेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में 9 फीट ऊंचाई वाली स्टेज पर बैठेंगे। पीएम
के पीछे बड़े आकार की एलईडी भी होगी। इसके अलावा साइड के दो पंडाल में भी बड़े आकार
की एलईडी लगेंगी जिन पर लाइव प्रसारण रहेंगे। कुर्सियों पर पीछे बैठे लोग भी एलईडी
के जरिए पीएम को आसानी से देख सकेंगे। पीएम के साथ मंच पर चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे
जिनकी लिस्ट पीएमओ की ओर से ही फाइनल होगी।
ये रहेंगे मंच पर
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
मोहनलाल बड़ोली, नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा
को स्थान मिलेगा। रैली स्थल पर करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं
पुरुषों के लिए अलग अलग सेक्टर आरक्षित किए गए हैं।
पीएम के सामने सबसे आगे वीआईपी
सेक्टर होगा। जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, भाजपा के प्रदेश
स्तर के पदाधिकारी, जिला पार्षद,नगर निगम पार्षद, चेयरमैन, मेयर सहित अन्य पदाधिकारियों
के लिए कुर्सी आरक्षित रहेंगी।
दो किलोमीटर चलना होगा पैदल
पीएम की रैली में पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर पैदल चलना होगा। बाहर से
आने वाले लोगों के वाहन करीब दो दो किलोमीटर दूर बनी पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
इसके बाद उन्हें पैदल ही रैली स्थल पर आना होगा। वीआईपी लोगों की गाडियां पंडाल के
करीब 200 मीटर दूर तक आएंगी। सीएम व मंत्रियों का काफिला ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश
कर सकेगा।
तीन किलोमीटर तक पीएम-सीएम के होर्डिंग्स
रैली स्थल से करीब तीन तीन किलोमीट दूर तक पीएम व सीएम के बड़े बड़े होर्डिंग्स
लगाए गए हैं। रैली स्थल से लेकर तीन किलोमीटर तक पीएम-सीएम के चेहरे वाले बड़े होर्डिंग्स
ही नजर आएंगे। इसके अलावा केंद्र या प्रदेश के किसी मंत्री का कोई फोटो नहीं लगाया
गया है। रैली के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल के आसपास भी बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं।