Pal Pal India

बस हादसे में मारे गए 9 में से 6 की हुई पहचान

 -मधुबन की फॉरेंसिक टीम बस में आग लगने के कारणों की करेगी जांच
 
  बस हादसे में मारे गए 9 में से 6 की हुई पहचान
 लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
गुरुग्राम/नूंह, 18 मई  तावडू उप मंडल के समीप केएमपी एक्सप्रेसव-वे पर शुक्रवार की आधी रात के बाद बस में आग लगने के हादसे में सभी घायलों का राजकीय शाहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचार चल रहा है। इस हादसे में मारे गए 9 लोगों में से 6 की पहचान हुई है।
प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया। दो लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। नूंह के डीसी धीरेंद्र खटकड़ा के मुताबिक इस घटना को लेकर तावडू के एसडीएम संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 तथा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिन में 6 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। हादसे में घायल हुए लगभग 20 लोगों को का उपचार मेवात मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसे में घायल व मरने वालों के नाम
घायलों में हंसराज, पायल शर्मा, सोनी शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, सुदेश कुमारी, उर्मिला शर्मा, निशा शर्मा, अंजू शर्मा, मीना रानी, कृष्णा, नरेश कुमार, जसविंदर राणा, बलजीत सिंह, पूनम, वाय कुमारी वह शांति शामिल है। इनके अलावा शशि शर्मा पत्नी राकेश कुमार शालीमार नगर, गौतम शर्मा शालीमार नगर होशियापुर पंजाब, जोविता उर्फ खुशी पुत्री रोहित शालीमार नगर होशियापुर पंजाब, सुनीता भसीन पत्नी राजेश भसीन मॉडल टाउन कमालपुर पंजाब, दर्शन लाल पुत्र हरिराम जालंधर पंजाब, व अमर रानी पत्नी कश्मीर सिंह न्यू सैनी एनक्लेव मोहाली की इस हादसे में मौत हुई है।