Pal Pal India

एलजी चुनी हुई सरकार के काम रोक रहे -सौरभ भारद्वाज

 
  एलजी चुनी हुई सरकार के काम रोक रहे -सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली, 7 मई  दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि एलजी अपना काम छोड़कर केवल चुनी हुई सरकार का काम रोकने में लगे हुए हैं। दिल्ली में अपराध बढ़ा है, रिक्त पद बढ़े हैं, भ्रष्टाचार बढ़ा है, लेकिन एलजी का ध्यान इधर नहीं हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है। सोमवार को जाफराबाद इलाके की वीडियो सामने आई जिसमें एक मर्डर के गवाह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। तिलक नगर के अंदर फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे जाते हैं और शोरूम के बाहर फायरिंग की जाती है। किराए को लेकर कहासुनी पर सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल की एक ऑटो ड्राइवर हत्या कर देता है। दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के डाटा के हिसाब एक लाख की आबादी पर दिल्ली में 1832 क्राइम हो रहे है, जो देश के नेशनल औसत से 7 गुना ज्यादा है। रोजाना 1179 क्रिमिनल केश दर्ज हो रहे हैं दिल्ली के अंदर मात्र 30 प्रतिशत केस चार्जशीट लगाकर कोर्ट में जा रहे हैं।
2014 में दिल्ली पुलिस में साढ़े 5 हजार रिक्तियां थी। अभी साढ़े 13 हजार रिक्तियां हो गई हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस का बजट 4.5 प्रतिशत घटा दिया है। 3 साल से दिल्ली में अपराध सबसे ज्यादा हो रहे है। दिल्ली में 8000 बस मार्सल को एलजी ने निकाल दिया। इन लोगों को बेरोजगार कर दिया गया। महिलाओं को असुरक्षित कर दिया। महिला आयोग जो महिलाओं के लिए अच्छा काम कर रही थी उसके 223 लोगों को निकाल दिया। एलजी अपना काम देख नहीं पा रहे हैं लेकिन दूसरों के ऊपर उंगलियां उठा रहे हैं। 2 साल में दिल्ली पुलिस का भ्र्ष्टाचार बढ़ा हैं। जहां पहले पुलिस वाला 200 रूपये लेता था अब 500 रुपये लेता है।