Pal Pal India

खुदरा महंगाई दर फरवरी महीने में घटकर 5.09 फीसदी पर

 
 खुदरा महंगाई दर फरवरी महीने में घटकर 5.09 फीसदी पर
नई दिल्ली, 12 मार्च  महंगाई के र्मोचे पर आम आदमी को राहत देने वाली खबर आई है। फरवरी में खुदरा महंगाई दर मामूली घटकर 5.09 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने जनवरी में खुदरा महंगाई दर 5.10 फीसदी रही थी। यह पिछले चार महीने का सबसे न्यूनतम स्तर है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ 5.09 फीसदी रही। इससे पिछले महीने जनवरी में यह 5.10 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी थी। हालांकि अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में 8.66 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने जनवरी के 8.3 फीसदी से मामूली अधिक है। इससे एक साल पहले जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी के स्तर पर था, जबकि फरवरी 2023 में ये दर 6.44 फीसदी रही थी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।