Pal Pal India

राहुल गांधी का मुद्दा राज्यसभा में उठाना नियम के विरुद्ध : खड़गे

 
राहुल गांधी का मुद्दा राज्यसभा में उठाना नियम के विरुद्ध : खड़गे

नई दिल्ली, 13 मार्च। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी से जुड़े मुद्दे को राज्यसभा में उठाने का कोई औचित्य नहीं है। यह नियम के विरुद्ध है। मीडिया से बातचीत करते हुए खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता ने एक सवाल उठाया है, जिसका हमारे सदन से कोई संबंध नहीं था। यह नियम के अनुसार गलत है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बीते दिनों लंदन स्थित हाउस ऑफ पार्लियामेंट में कहा था कि ''हमारी संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं।'' राहुल के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनसे माफी मांगने को कहा है। इस मुद्दे को लेकर संसद में हुए शोर-शराबे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जिसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संसद भवन से विजय चौक तक विपक्षी सांसदों ने मार्च निकाला। इस दौरान खड़गे ने कहा कि अडानी मामले में मोदी सरकार चुप है, लेकिन विपक्ष चुप नहीं बैठेगी। बजट सत्र के दूसरे चरण को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। बैठक में 16 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।