रेल मंत्री ने नई दिल्ली स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी पार्किंग शुल्क को घटाकर दी बड़ी सौगात
Jan 7, 2025, 19:54 IST
नई दिल्ली, 7 जनवरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ घंटे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और ऑटो-टैक्सी पार्किंग शुल्क को घटाकर चालकों को बड़ी सौगात दी। वैष्णव ने इस दौरान ऑटो रिक्शा का मासिक पार्किंग चार्ज 708 रुपये से घटाकर 200 रुपये एवं काली पीली टैक्सी का मासिक पार्किंग चार्ज 1180 रुपये से घटाकर 400 रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कुली और ऑटो-कैब चालको से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। स्टेशन पर दोनों नेताओं को कुलियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
दिल्ली मंडल कुली यूनियन की ओर से छह मांग और दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की ओर से पांच मांगों वाला एक ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा गया। इसमें ऑटो चालकों की एक मांग जो काली पीली टैक्सी और ऑटो रिक्शा की पार्किंग के चार्ज को कम करना था को मंत्री वैष्णव ने तुरंत मान लिया और इसके अलावा चार अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करने की बात कही।
ऑटो चालकों की मांगों में मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन पर काली पीली टैक्सी के लिए 1180 रुपये और ऑटो रिक्शा के लिए 708 रुपये को कम करने, ऑटो चालकों से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने पर प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा प्रवेश शुल्क वसूलने को रोकने के लिए, सभी ऑटो चालकों को सर्दी एवं बारिश से बचने के लिए आराम घर बनवाने, ऑटो चालकों को उनके पुरानी जगह दोबारा दिलाने और आरपीएफ द्वारा ऑटो चालकों को परेशान करने से रोकने की मांग शामिल है।
कुली यूनियन ने अपनी छह मांगों में मुख्य रूप से रेलवे द्वारा कुलियों के बच्चों को भी रेलवे पास दो बार मुफ्त यात्रा करने के लिए बनवाया जाए, कुलियों के इलाज के लिए रेलवे के अस्पताल में सुविधा हो, कुलियों के लिए आराम घर बनवाना, एक वर्ष में दो बार समय पर वर्दी दिलवाने और अगर किसी कुली की मृत्यु रेलवे स्टेशन पर होती है तो रेलवे प्रशासन द्वारा 15-20 लाख रुपये की जीवन बीमा देने जैसी मांग शामिल है।
अश्वनी वैष्णव ने कुली युनियन और ऑटो रिक्शा चालकों की मांगों को तुरंत पूरा करने का अश्वासन दिया और साथ ही जो ऑटो रिक्शा पार्किंग चार्ज 708 रुपये था उसे 200 रुपये एवं काली पीली टैक्सी पार्किंग चार्ज 1180 रुपये था उसे 400 रुपये करने का ऐलान किया और यह तुरंत प्रभाव से लागू करने की भी बात कही।
इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी, ऑटो चालक रोहताश कुमार, कालु राम मीणा, ऋषि पाल, संदीप कुमार अरोड़ा, सत्येन्द्र झाम और लाल बहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे कुली और ऑटो-कैब चालको से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। स्टेशन पर दोनों नेताओं को कुलियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
दिल्ली मंडल कुली यूनियन की ओर से छह मांग और दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की ओर से पांच मांगों वाला एक ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा गया। इसमें ऑटो चालकों की एक मांग जो काली पीली टैक्सी और ऑटो रिक्शा की पार्किंग के चार्ज को कम करना था को मंत्री वैष्णव ने तुरंत मान लिया और इसके अलावा चार अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करने की बात कही।
ऑटो चालकों की मांगों में मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन पर काली पीली टैक्सी के लिए 1180 रुपये और ऑटो रिक्शा के लिए 708 रुपये को कम करने, ऑटो चालकों से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने पर प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा प्रवेश शुल्क वसूलने को रोकने के लिए, सभी ऑटो चालकों को सर्दी एवं बारिश से बचने के लिए आराम घर बनवाने, ऑटो चालकों को उनके पुरानी जगह दोबारा दिलाने और आरपीएफ द्वारा ऑटो चालकों को परेशान करने से रोकने की मांग शामिल है।
कुली यूनियन ने अपनी छह मांगों में मुख्य रूप से रेलवे द्वारा कुलियों के बच्चों को भी रेलवे पास दो बार मुफ्त यात्रा करने के लिए बनवाया जाए, कुलियों के इलाज के लिए रेलवे के अस्पताल में सुविधा हो, कुलियों के लिए आराम घर बनवाना, एक वर्ष में दो बार समय पर वर्दी दिलवाने और अगर किसी कुली की मृत्यु रेलवे स्टेशन पर होती है तो रेलवे प्रशासन द्वारा 15-20 लाख रुपये की जीवन बीमा देने जैसी मांग शामिल है।
अश्वनी वैष्णव ने कुली युनियन और ऑटो रिक्शा चालकों की मांगों को तुरंत पूरा करने का अश्वासन दिया और साथ ही जो ऑटो रिक्शा पार्किंग चार्ज 708 रुपये था उसे 200 रुपये एवं काली पीली टैक्सी पार्किंग चार्ज 1180 रुपये था उसे 400 रुपये करने का ऐलान किया और यह तुरंत प्रभाव से लागू करने की भी बात कही।
इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेन्द्र सोनी, ऑटो चालक रोहताश कुमार, कालु राम मीणा, ऋषि पाल, संदीप कुमार अरोड़ा, सत्येन्द्र झाम और लाल बहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।