राहुल गांधी मणिपुर के लिए रवाना
Updated: Jun 29, 2023, 10:58 IST

नई दिल्ली, 29 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह अपने दिल्ली आवास से हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के अनुसार राहुल आज और कल मणिपुर में रहेंगे। इस दौरान वह लोगों से संवाद कर शांति की अपील करेंगे और राहत कैंपों का दौरा करंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान इंफाल और चुराचांदपुर में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान इंफाल और चुराचांदपुर में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।